
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के बिशनपुर गांव में गंगा किनारे स्थापित बाढ़ चौकी पर ड्यूटी करने जा रहे एक आपदा मित्र पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस दौरान पेट से सटाकर उसे गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। एंबुलेंस में देरी होती देख उन्होंने मानवीय पहल करते हुए घायल को स्वयं की सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि युवक के पेट में गोली फंसी हुई है, जिसे तत्काल ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया। चिकित्सकों ने बताया कि समय रहते उपचार मिलने से युवक की जान बच गई। घायल आपदा मित्र की पहचान शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सजनपुर पीली, थाना श्यामपुर के रूप में हुई है,
जो वर्तमान में राजा गार्डन कॉलोनी, जगजीतपुर में अपनी पत्नी (जो होमगार्ड में तैनात हैं) के साथ रहता है। प्रारंभिक पूछताछ में शिवम ने बताया कि उसे पहले लगा कि किसी ने नुकीली चीज से वार किया है, लेकिन बाद में गोली लगने की बात सामने आई। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
————————————–
हमलावरों की पहचान नहीं, जांच तेज…..शिवम के मुताबिक, हमला अचानक और अंधेरे में हुआ, जिससे वह हमलावरों को देख या पहचान नहीं सका। फिलहाल पुलिस को हमलावरों की पहचान संबंधी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। हालांकि, पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार, घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और स्थानीय चश्मदीदों के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है।
————————————–
सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी की सराहना…..घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ित के परिजनों ने सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल की सराहना करते हुए देवदूत बताया। उनकी त्वरित कार्रवाई से शिवम की जान बच सकी।