पंच👊नामा-पिरान कलियर: तीसरे विकल्प के रूप में अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी अपना वुजूद का अहसास कराने में सफल होती दिखाई पड़ रही है।
पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी अपने प्रत्याशियों के लिए जान फूंक दी है। जहा एक तरफ पार्टी के नेता प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं डोर-टू-डोर जाकर वोट की अपील भी करते नजर आ रहे हैं।
पिरान कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम के लिए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और वोट की अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा “आम आदमी पार्टी” शिक्षित युवाओं और ईमानदार लोगों को मौका दे रही है। दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना परचम लहराएगी और उत्तराखंड की जनता को दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विकास का तोहफा भेंट करेगी।
वहीं शादाब आलम ने क्षेत्र के लोगों से वोट की अपील की और क्षेत्र की समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा क्षेत्र में विभिन्न समस्याएं है, जिन्हें वह दूर करने में सक्षम है। अगर जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाने का काम अंतिम छोर के व्यक्ति तक किया जाएगा।