पंच👊नामा-पिरान कलियर: विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा। उन्होंने लोगों से अपील की क्षेत्र के विकास के लिए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए “आम आदम पार्टी” का साथ दे।
सोमवार को ई. शादाब आलम ने पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शफीपुर, टांडा, सुनहरा, रांघढ़ वाला, सहित दर्जनों गांव में नुक्कड़ सभाएं कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर यहां की जनता आम आदमी पार्टी का सहयोग करेगी तो पार्टी दिल्ली की तर्ज़ पर राज्य को भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन देने का काम करेगी। 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ स्वास्थ्य सेवा व शिक्ष व्यवस्थाओं में सुधार लाया जाएगा। हर गांव में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराने के लिए शिक्षा के बेहतरीन स्रोत बनाये जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 20 वर्षों से दोनों पार्टियां राज्य को भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन देने में नाकाम रही हैं। ई. शादाब आलम ने बताया कि उनको पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग पराप्त हो रहा है। लोग पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर शावेज़ आलम, क़य्यूम बिस्मिल, मधु, मनोज, आमिर त्यागी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।