पंच👊नामा-पिरान कलियर: दिल्ली मॉडल के साथ उत्तराखंड के चुनाव मैदान उतरी “आम आदमी पार्टी” जनता के सामने तीसरे विकल्प के रूप में सामने आरही है। “दिल्ली मॉडल” की पेशकश और चहुमुखी विकास के दावे जनता के दिलो पर कितना असर कर पाएंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का गुणगान कर रहे है और अपनी-अपनी चुनावी जमीन तैयार कर रहे है।
कलियर विधानसभा सीट से पार्टी के घोषित प्रत्याशी ई. शादाब आलम भी पिछले कुछ समय से क्षेत्र में युद्धस्तर पर जनसंपर्क के जरिये अपनी पहचान बनाने में जुटे है। इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि थोड़े ही समय मे शादाब आलम ने जो पहचान बनाई है वो मौजूदा नेताओं के माथे पर बल डालने के लिए कॉफी है। ई. शादाब आलम बताते है कि वह लगातार क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर रहे है, लोग उन्हें अपनी-अपनी समस्याएं बता रहे है जिन्हें हल कराने का ठोस आश्वासन उन्हें दिया जा रहा है। शादाब आलम ने बताया कि लोग दिल्ली मॉडल की तरह ही विधानसभा में सेवाओं को लेना चाहते है जिसके चलते लोग उन्हें भरपूर समर्थन का आश्वासन भी दे रहे है। उन्होंने बताया इमाम साहब मार्ग पर कुछ लोगो ने उन्हें बुलाया और शिक्षण संस्थान की हालत दिखाकर दिल्ली वाले स्कूलों की सुविधा की मांग की, जिसपर शादाब आलम ने आप पार्टी की ओर से उन्हें आश्वस्त किया और उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर स्कूलों की सुविधा दिलाने की बात कही। शादाब आलम ने बताया आप पार्टी के दिल्ली मॉडल से प्रभावित लोग उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी को खुलकर समर्थन कर रहे है। उन्होंने बताया लोग क्षेत्रीय सांसद और विधायक के कामो से संतुष्ट नही है इसलिए वह अदर विकल्प तलाश रहे थे जो आम आदमी पार्टी ने पूरा किया है। मौजूद लोगों ने शादाब आलम को आश्वस्त किया कि वह खुलेतौर पर पार्टी की नीतियों और प्रत्याशी की लगनशीलता से प्रभावित होकर उनका समर्थन करेंगे।