धर्म-कर्महरिद्वार

जश्न-ए-ग़ौसुल वरा में शाह सकलेन मियां की आमद….

तिश्नगी मिटाएगा शाह सकलेन का कलियर दौरा....

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा: ब्यूरो- पिरान कलियर धर्म और आध्यात्म की ऐसी अनुपम नगरी हैं जहां नित दिन सूफियों के मानव कल्याण का संदेश देते प्रवचन सुनाई देते है। दुनिया को विश्व बन्धुत्व का संदेश देती धर्मनगरी पिरान कलियर ने दुनिया भर में वैचारिक स्तर पर लड़ रहे लोगो का ईश्वर एक होने और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म होने का संदेश दिया है। इसी कड़ी में आगामी 16 नवंबर को एक बेमिशाल कांफ्रेंस होने जा रही है, जिसमे बरेली शरीफ से खानकाहे शराफतिया के गद्दीनशीन हज़रत शाह सकलेन मियां नक्शबंदी की आमद का लोगो को बेसब्री से इंतेज़ार है।

फाइल फोटो…

दरअसल विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक शाह सकलेन मियां पिरान कलियर जश्न-ए-गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस में 16 नवंबर को शिरकत करेंगे। जहां एक और जश्ने गौसुल वरा कॉन्फ्रेंस आध्यात्मिक जगत में एक नई जान पैदा करेगी तो वही हजरत शाह सकलेन मियां का कलियर दौरा दिलों को इत्मीनान और सुकून देगा। हजरत मोहम्मद सकलेन मियां के पूरी दुनिया में करोड़ों चाहने वाले हैं, जहां एक ओर आपकी सरपरस्ती में चलने वाली सामाजिक संस्था शाह सकलेन अकेडमी शिक्षा स्वास्थ्य और समाज के कमजोर तबके की हर जरूरी मदद पूरी कर रही है वही दूर-दराज से दुनिया के कोने-कोने से लोग बरेली पहुंच कर हजरत शाह सकलेन मियां से रूहानी फैज हासिल कर रहे हैं। मियां हुजूर दो दिवसीय दौरे पर कलियर तशरीफ ला रहे हैं। जहां पर शाह सकलेन मियां विभिन्न सामाजिक और मजहबी प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।

फाइल फोटो….

16 नवंबर को रात्रि जश्ने गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस में सकलेन मियां तकरीर फरमाएंगे और अपने चाहने वालों के दिलों को सुकून बख्शेंगे, 17 नवंबर को जुलूस-ए-गौसिया पर हुजूर सरकार साबिर ए पाक रजि. की बारगाह में हाजिरी पेश करेंगे और तमाम आलम के लिए दुआएं खैरफरमाएंगे। हजरत शाह मोहम्मद सकलेन मियां का कलियर दौरा दिलों को इत्मीनान और सुकून देने के साथ-साथ अध्यात्म जगत की बंजर जमीन को सींचने का काम भी करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!