पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: सरकार बनाने के लिए निर्दलीय और बसपा विधायकों की जोड़-तोड़ के चर्चाओं के बीच लक्सर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए अफवाह फैलाने वालों को तल्ख तेवर दिखाए हैं। शहजाद का कहना है कि वह बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े हैं, लिहाजा इसका फैसला करने का अधिकार भी हमारी नेता मायावती को है। विधायकों की खरीद फरोख्त के सवाल पर उन्होंने कहा मैं बिकने वाला आइटम नेता नही हूँ, मेरी गिनती तो खरीदने वालों में होती है।
चुनाव नतीजे आने में अभी चंद दिन का समय बाकी है। कांग्रेस जहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिख रही है, वहीं भाजपा खुद को कांग्रेस से 19 मानकर चल रही है और निर्दलीय व बसपा के जिताऊ प्रत्याशियों पर शक था कि निगाहों से देख रही है सूत्र बताते हैं कि बसपा और निर्दलीय कुछ प्रत्याशियों से साधा जा रहा है। जिले के सियासी हलकों में जोर पकड़ रही है ऐसी चर्चाओं के बीच एक मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि से बातचीत में मोहम्मद शहजाद में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि वह बिकाऊ आइटम नहीं है, उनकी गिनती खरीदने वालों में होती है, हालांकि शहजाद का यह कहना कि उनकी गिनती खरीदने वालों में होती है। इससे भी विवाद पैदा होता दिख रहा है। अब सवाल यह पैदा हो गया है क्या आखिर शहजाद क्या खरीदने की बात कर रहे हैं। यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि राजनीतिक गलियारों में बसपा के टिकट बिकने की चर्चाएं हर चुनाव में होती आई हैं। खुद बसपा के नेता और प्रत्याशी पार्टी के आला नेताओं पर टिकट बेचने के आरोप गाहे-बगाहे लगाते रहे हैं। कुल मिलाकर मोहम्मद शहजाद ने जोड़-तोड़ को लेकर तो अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी लेकिन खुद को खरीदने वाला बताकर एक नई बहस शुरू कर दी है।