
पंच👊नामा
राव तसलीम खाँ- रुड़की: पंचायत चुनाव की गर्माहट अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। गांव दर गांव बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। बैठकें सुबह सवेरे से आधी रात तक जारी हैं। चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी एक-एक दिन में कई-कई गाँवो का दौरा कर रहे है। बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट (22) से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शीबा राव के समर्थन में राव आजम शकील ने आज ग्राम शांतरशाह में चुनावी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का भारी समर्थन हासिल हुआ।
ग़ौरतलब है कि बढ़ेडी राजपुतान जिलापंचायत सीट (22) से कांग्रेस ने मरहूम राव शकील प्रधान की पुत्र वधु शीबा राव पत्नी राव शाह आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है। मरहूम शकील प्रधान के बड़े बेटे राव आजम शकील के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है। राव आजम लगातार जनसंपर्क, जनसभाओं के जरिये अपनी चुनावी जमीन को तैयार करने में लगे। इसी कड़ी में आज राव आजम शकील ने परिवार के सदस्यों व पार्टी समर्थकों के साथ ग्राम शांतरशाह में बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वोट की अपील करते हुए प्रत्याशी शीबा राव को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा उनके पिता मरहूम शकील प्रधान हमेशा जनता के बीच रहे है, लोगों के सुखदुःख में साथ खड़े हुए है, उन्ही के नक्शेकदम पर चलकर वह भी जनता की सेवा करना चाहते है। बैठक में मौजूद लोगों ने खुलेतौर पर समर्थन की बात कहते हुए ऐतिहासिक जीत का विश्वास दिलाया। इस मौके पर राव नावेद खाँ, राव आकिल, राव निक्की राणा, राव शफीक, भूरा कारी, साहिल राणा, राव शालू एडवोकेट, राव इस्तेखार, राव इम्तियाज, राव मुबारक, इमरान एडवोकेट, राव शाहनजर उर्फ शाना, राव मशकूर आदि मौजूद रहे।