
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: एक मजदूर परिवार की नाबालिग लड़की को उसकी जान पहचान की एक युवती ने तीन युवकों को सौंप दिया। आरोप है कि किशोरी को रुड़की ले जाकर तीनों ने उसका गैंगरेप किया।

इस मामले में भैरव सेना के जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को साथ लेकर पुलिस से मुलाकात की। श्यामपुर पुलिस ने किशोरी को रूड़की क्षेत्र से बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक टीम उनकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, श्यामपुर क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाली किशोरी पिछले दो माह से बहादराबाद क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास दिहाड़ी मजदूरी कर रहा थी। चार दिन पहले किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आया। परिजन बहादराबाद पुलिस चौकी गए। पुलिस ने मामला श्यामपुर क्षेत्र का बताकर उन्हें थाना श्यामपुर भेज दिया।

थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश कराई। चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने किशोरी को चंद घंटों में ही रूड़की क्षेत्र से बरामद कर परिजन को सौंप दिया। पूछताछ में किशोरी ने जो कहानी बयान की, उसको सुनकर पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए।

किशोरी ने बताय कि रुड़की में तीन युवकों ने कमरे में बंद कर उसके साथ गैंगरेप किया है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराते हुए उसके बयानों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएं लगाई और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।
—————————————
“अच्छा काम दिलाने का दिया झांसा…….

किशोरी ने बताया कि परिचित युवती ने उसे अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया और रुड़की ले गई थी, जहां उसने उसे तीन युवकों के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने युवती की भी तलाश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि युवती जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी हो सकती है। मामले की जांच शहर कोतवाली में तैनात महिला एसआई प्रिंयका भारद्वाज को सौंपी गई है।

सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी युवती और युवकों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस टीम जुटी हुई है।
—————————————-
“भैरव सेना ने पुलिस को दिया धन्यवाद…….

देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने किशोरी को बरामद करने में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए आरोपियों की धरपकड़ की मांग की। पाहवा ने कहा कि देवभूमि भैरव सेना संगठन हरिद्वार ऐसे गरीब परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। थाना श्यामपुर का आभार व्यक्त किया श्यामपुर पुलिस ने एक निर्धन बेटी को ढूंढकर उनके परिवार से मिलाया। चरणजीत पाहवा के साथ शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान, जिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लव चौहान, मीडिया प्रभारी राजकुमार, शहर मंत्री संजय मेहरा, संचित ग्रोवर, हरिद्वार विधानसभा प्रमुख दिवाकर वर्मा, महिला मोर्चा की शिल्पी ग्रोवर, जिला उपाध्यक्ष वीशू चौहान आदि मौजूद रहे।