रुड़की के शौर्य सैनी ने डेफ ओलंपिक में बजाया भारत का डंका..
कल रुड़की आगमन पर होगा भव्य स्वागत...
सुभाष सैनी
पंच👊नामा-रुड़की: रुड़की के युवा शौर्य सैनी ने ब्राजील में चल रहे डेफ ओलम्पिक खेलों में रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। रुड़की का गौरव शौर्य सैनी ब्राजील से फ्लाइट विलम्ब के कारण सभी खिलाड़ियों के साथ विलम्ब से दिल्ली पहुंचेगा । संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से शौर्य सैनी के आगमन पर 16 मई 2022 दिन सोमवार को प्रातः 9:00 बजे रुड़की मंगलौर फ्लाई ओवर के पास रिलायंस पैट्रोल पम्प पर शौर्य सैनी का स्वागत किया जाएगा वहां से कारों का काफिला रुड़की मिलिट्री चौक, महाराणा प्रताप चौक, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक से होते हुए नेहरु स्टेडियम के पास दुर्गा चौक पहुंचेगा जहां पूजा अर्चना कर कारों का ये काफिला शहीद भगत सिंह चौक होते हुए राम नगर चौक स्थित होटल दीप रैजीडैंसी पहुंचेगा जहां शौर्य सैनी का अभिनन्दन किया जायेगा।आप कार्यक्रम अनुसार सादर आमंत्रित हैं।