
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में आपदा मित्र शिवम पर हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। मुख्य आरोपी नितीश ने अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए गांव के ही युवक पुरुषोत्तम की हत्या की साजिश रची थी। लेकिन अंधेरे में गलतफहमी के चलते आपदा मित्र शिवम पर गोली चला दी गई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ब्लाइंड केस सुलझाने पर पुलिस कप्तान ने टीम को शाबाशी दी है।
रात के अंधेरे में बनाया निशाना…..
दो अगस्त की रात करीब 11 बजे आपदा मित्र शिवम निवासी सज्जनपुर, हाल शनिचौक विकास कॉलोनी कनखल, ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान गांव से बाहर सुनसान रास्ते पर नकाबपोश हमलावरों ने उसे रोककर पेट में गोली मार दी और मृत समझकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल शिवम को परिजन अस्पताल ले गए। पत्नी लक्ष्मी की तहरीर पर थाना पथरी में केस दर्ज हुआ।
सीसीटीवी और मैनुअल पुलिसिंग से मिली सफलता…..
एसएसपी के आदेश पर एसपी देहात और सीओ लक्सर के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और ग्रामीणों से गहन पूछताछ की। लगातार रात में गश्त और मैनुअल इंटेलिजेंस जुटाने के बाद पुलिस ने 20/21 अगस्त की रात ग्राम बिशनपुर कुण्डी निवासी नितीश और उसके चचेरे भाई विक्की को दबोच लिया। उनके कब्जे से पिस्टल व तमंचा बरामद हुए।
पिता पर हमले का बदला लेना चाहता था नितीश…..
पूछताछ में नितीश ने खुलासा किया कि उसके पिता तेलूराम पर कुछ महीने पहले पुरुषोत्तम नामक युवक और उसके साथियों ने हमला किया था। इसी रंजिश के चलते नितीश ने चचेरे भाई विक्की, विशाल और शुभम के साथ मिलकर पुरुषोत्तम की हत्या की साजिश रची। दो अगस्त की रात जब शिवम वहां से गुजरा तो कद-काठी में पुरुषोत्तम जैसा लगने पर आरोपियों ने उस पर गोली चला दी।
बाकी दो आरोपी भी चढ़े हत्थे……
पुलिस ने बाद में कटारपुर चौक से विशाल और शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम का विवरण….
(1) थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल
(2) व0उ0नि0 यशवीर सिंह
(3) उ0नि0 अशोक सिरसवाल, प्र0चौ0 फेरुपुर
(4) कांस0 मुकेश चौहान
(5) कांस0 जयपाल सिंह
(6) कांस0 अनिल सिंह
(7) कान्स0 दौलत राम
(8)कांस0 सी0आई0यू0 हरिद्वार वसीम खान