हरिद्वार

गौकशी और एनडीपीएस के मामलों में सुधारें परॅफार्मेंस, नहीं तो नपेंगे थानेदार: अजय सिंह

क्राइम मीटिंग में कप्तान की दो टूक, एक चोर नहीं पूरा गिरोह पकड़ें, कबाड़ियों के गोदाम खंगालें, मेहनती पुलिसकर्मियों के ठोकी पीठ..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान अजय सिंह ने थानेदारों को खासतौर पर गौकशी व एनडीपीएस के मामलों में अपनी परफार्मेंस सुधारने की चेतावनी दी। अपराधों पर लगाम लगाने और मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए। कानून में नए बदलाव की जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया कि अपराधिक तत्वों, जरायम पेशेवरों और नशा तस्करों पर नए नियम-कानूनों के तहत कैसे नकेल कसी जाए। कबाड़ियों के गोदामों की रेंडम चेकिंग, चोरों का पूरा गिरोह पकड़ने और शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एक चोर को पकड़ने के बजाय गिरोह की तह तक जाते हुए उनसे जुड़े अन्य सदस्यों पर भी कार्रवाई करें। बड़े फाइनेशल फॉड़ के मामलों में थाना प्रभारी खुद मॉनिटरिंग करें। केवल 41 का नोटिस देकर काम नहीं चलेगा। एसएसपी ने हिदायत दी कि गौकशी के प्रकरणों में सही अभियुक्तों को ही विवेचना में लाया जाए, नामजदगी गलत नहीं होनी चाहिए। सभी थाना प्रभारी इस बात को गम्भीरता से लें। एसपी सिटी व एसपी देहात लापरवाह थानाध्यक्षों को चिन्हित कर अवगत कराएं। आने वाले दिनों में गर्मियों की छुट्टियों व चारधाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाएं, ताकि जाम न लगे। धोखाधड़ी के मामलों में मास्टरमाइंड तक पहुंचकर कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीओ लक्सर मुकेश ठाकुर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ यातायात राकेश रावत सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।
————————————————————–
“इनको मिला “मैन आफ दा मंथ” पुरुस्कार……
खानपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक नवीन सिंह, हैड कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल सुखविंद्र सिंह, ज्वालापुर कोतवाली के उपनिरीक्षक शमशेर अली, कांस्टेबल करम सिंह, रणवीर, थाना कलियर से हैड कांस्टेबल भीमदत्त, ग्राम प्रहरी कलियर आसिफ, कांस्टेबल मुकेश तोमर, भगवानपुर से एसएसआई लोकपाल परमार, उपनिरीक्षक विवेक सती, कांस्टेबल मुकेश तोमर, लक्सर कोतवाली से उपनिरीक्षक बबलू चौहान, थाना बहादराबाद से उपनिरीक्षक पंकज कुमार, कांस्टेबल दिनेश चौहान, सुनील चौहान, फायर सर्विस हरिद्वार से फायरमैन संतोष कंडेरी, फायर सर्विस रुड़की से लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, कंट्रोल रुम हरिद्वार से महिला कांस्टेबल अनीता व कंचन, साइबर क्राइम सेल हैड कांस्टेबल अरुण कुमार, योगेश कैंथोला, गौवंश संरक्षण स्क्वायड, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह को मैन आफ दा मंथ के तौर पर पुरुस्कृत करते हुए शाबाशी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!