पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: भगवान श्री राम का नाम लेकर ही देश की सत्ता पर काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री राम के नाम को लेकर कितने संजीदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा की भूमि पर लगी लोहे के जाल को तोड़ने के आदेश भाजपा विधायक मदन कौशिक ने दिया है। यह बात एक युवक एलानिया तौर पर बोल रहा है।
उनका कहना है कि उन्हें यह आदेश भाजपा विधायक ने दिए हैं, ऐसे में श्री राम के नाम के महत्व को भाजपा विधायक कि नजर में समझा जा सकता है।
पिछले कई सालों से रामलीला कमेटी भीमगोड़ा और नगर निगम के बीच भूमि के स्वामित्व को लेकर विवाद विचाराधीन है।
कोर्ट में विचाराधीन विवाद का अभी कोई परिणाम भी नहीं आया है लेकिन एक तीसरा पक्ष भूमि से अपना रास्ता होने का दावा करते हुए सामने आया है, तीसरे पक्ष का आरोप है कि रामलीला कमेटी ने उनका रास्ता बाधित किया हुआ है।
जबकि रामलीला कमेटी इस आरोप को खारिज करती है, रास्ते को लेकर विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं वायरल हुए एक वीडियो ने उत्तरी हरिद्वार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। वीडियो में दिख रहा युवक का कहना है कि वह रामलीला कमेटी द्वारा भूमि पर लगाए गए जाल को तोड़ देंगे।
उन्हें जाल तोड़ने का आदेश पांचवी बार के भाजपा विधायक मदन कौशिक ने दिया है। जाल तोड़ने में कामयाब रहता है तो यही माना जाएगा कि भाजपा विधायक की पूरी तरह से इन लोगों को शह मिली हुई थी, उसी के चलते वह अपने मकसद में कामयाबी रहे।
ऐसे में श्री राम के मंचन के लिए बने स्थान को लेकर भाजपा विधायक की गंभीरता भी साफ-साफ दिखाई दे जाएगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी भाजपा विधायक की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ऐसे में दंपत्ति के दावे पर मुहर लगती दिखाई दे रही है।
—————————————-
“दिया था धरना……
वीडियो में दिख रही महिला ने तीन दिन पहले नगर निगम में धरना दिया था। जबकि राम नाट्य संस्थान का कहना है कि महिला के घर को तोड़ने का आदेश 2012 में एचआरडीए कर चुका है।