अपराधहरिद्वार

“ढोंग की दुकान बंद: ऑपरेशन कालनेमि में गंगनहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बहरूपिये बाबा बेनक़ाब..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर पुलिस की कार्रवाई – तंत्र-मंत्र का खेल खेलने वाले ‘कालनेमियों’ पर शिकंजा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्म के नाम पर फैल रहे छल–कपट पर अब पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के नाम पर भोले-भाले श्रद्धालुओं को ठगने वालों पर कानून का डंडा अब पहले से कहीं ज्यादा सख्ती से चल रहा है। बुधवार को इसी अभियान के तहत गंगनहर पुलिस ने रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे 12 बहरूपी बाबाओं को रंगे हाथों पकड़कर बेनक़ाब कर दिया।मुख्यमंत्री उत्तराखंड के स्पष्ट निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपदभर में कालनेमियों पर कड़ी और निरंतर कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि ढोंग और धोखाधड़ी को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा।दरसअल, गंगनहर किनारे और रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ व्यक्ति बाबा का वेश धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और झांसेबाज़ी के जरिए श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे। भीड़ जुटाकर कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की भी आशंका थी। इस जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए गश्त व चैकिंग अभियान चलाया और कुल 12 बहरूपियों को हिरासत में लिया। सभी के विरुद्ध धारा 172(2) BNSS के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।बेनक़ाब हुए कालनेमियों के नाम-पते…..
कुरिया पुत्र जम्मल, मूल सकरपुर मेधा पुरकाजी (मुजफ्फरनगर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 50
शाहनवाज पुत्र शरीफ, मोहल्ला सिरादान कुतुबशेर (सहारनपुर), हाल कलियर, उम्र 50
दीन मोहम्मद पुत्र जरीफ, महमूदपुर सिविल लाइन रूड़की, हाल रेलवे स्टेशन, उम्र 58
जगपाल पुत्र खुशराम, दबधबा सरधाना मेरठ, हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 65
मेहराबान सिंह पुत्र गंगाराम, बजरंग नगर इंदौर, हाल मलकपुर चुंगी रूड़की, उम्र 65
मांगेराम पुत्र स्वराज सिंह, तुगलपुर कम्हेडा पुरकाजी (मुजफ्फरनगर), हाल मलकपुर चुंगी, उम्र 50
चेतराम पुत्र खेदूराम, थलमला (बेमेतरा छत्तीसगढ़), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 40
अब्दुल पुत्र गफ्फार, हरौडा गागलहेड़ी (सहारनपुर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 50
लाल मोहम्मद पुत्र बसीर अहमद, दोईली नई मंडी (बुलंदशहर), हाल रेलवे स्टेशन रूड़की, उम्र 70
अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह, कुतुबशेर (सहारनपुर), हाल नया पुल रूड़की, उम्र 48
सुहैल पुत्र सलीम, लक्सर (हरिद्वार), हाल नया पुल रूड़की, उम्र 42
गणेश बाबा पुत्र माधोराव, सदर बाजार (नागपुर, महाराष्ट्र), हाल दुर्गा चौक नेहरू स्टेडियम रूड़की, उम्र 70पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार
उप निरीक्षक नवीन कुमार
हेड कांस्टेबल अरविंद
कांस्टेबल प्रभाकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!