कांवड़ मेले में होटल-ढाबों पर अंडा-मांस प्रतिबंधित, रेट लिस्ट और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य..
पुलिस ने होटल ढाबा संचालकों की बैठक लेकर दी हिदायत, उल्लंघन करने पर मुकदमे की चेतावनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शारदीय कांवड़ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने चंडीघाट से चिड़ियापुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल, ढाबा संचालकों और SPO के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मेला अवधि के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।
————————————
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश….1:- मांस-मछली व अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध – कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में मांस, मछली और अंडे की बिक्री सख्ती से प्रतिबंधित रहेगी। यदि किसी भी स्थान पर इसकी बिक्री की शिकायत मिली तो संबंधित होटल/ढाबा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
2:- कर्मचारियों का अनिवार्य सत्यापन – सभी होटल/ढाबा संचालकों को अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
3:- साइनबोर्ड पर मालिक का नाम जरूरी – सभी होटल व ढाबों के बोर्ड पर मालिक का नाम स्पष्ट रूप से लिखना अनिवार्य होगा।4:- CCTV कैमरे और रेट लिस्ट अनिवार्य – होटल और ढाबों में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा, सभी दुकानों पर रेट लिस्ट का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है ताकि कांवड़ यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें न आएं।
5:- सड़क पर वाहन पार्किंग पर रोक – होटल व ढाबों के बाहर सड़क पर किसी भी वाहन की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों का ही उपयोग करें।
————————————
सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन गंभीर….श्यामपुर पुलिस ने होटल और ढाबा संचालकों को हिदायत दी कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी होटल या ढाबे द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में थाना श्यामपुर के प्रभारी नितेश शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी होटल-ढाबा संचालकों ने प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया और नियमों का पालन करने की बात कही।