
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब के काले कारोबार पर सिडकुल पुलिस ने एक और करारा प्रहार किया है। ग्राम खालाटीरा में चल रही अवैध शराब की मिनी फैक्टरी का खुलासा करते हुए
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में उपकरणों के साथ 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जबकि लगभग 3000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को दबोच लिया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अभियान तेज……
नशा व अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई। लगातार सख्ती के चलते पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में छापा…..
सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को खालाटीरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया। मौके से आरोपी कुलदीप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खालाटीरा को गिरफ्तार किया गया।
उसके खिलाफ थाना सिडकुल में आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बरामदगी…..
30 लीटर कच्ची शराब
दो प्लास्टिक डिब्बे
भट्टी उपकरण
एक सिल्वर पतीला
एक गैस सिलेंडर
एक सफेद प्लास्टिक कैन
एक नीला प्लास्टिक ड्रम
एक टीन का ड्रम
एक स्टील की थाली
एक प्लास्टिक बोतल
करीब 3000 लीटर लाहन मौके पर नष्ट
पुलिस टीम….
उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई
कांस्टेबल हरि सिंह
कांस्टेबल रिपेन्दर कैन्तुरा



