
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल फोन छीनकर फरार होने वाले दो झपटमार आखिर पुलिस की पकड़ से ज्यादा देर नहीं बच सके। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से वारदात कर भागे आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली रही।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिडकुल पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई मय पुलिस टीम ने गश्त के दौरान काला गेट से आईएमसी चौक की ओर आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UP 23 AM 6770) को रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक मोबाइल फोन मिला।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह फोन रॉकमैन कंपनी सिडकुल के पास से छीना था। फोन के IMEI नंबर की जांच करने पर पुष्टि हुई कि यह वही मोबाइल था जिसकी रिपोर्ट दो दिन पहले दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम….
1️⃣ प्रियांशु पुत्र राकेश पाल, निवासी टीन मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल, उम्र 20 वर्ष।
2️⃣ दीपांशु पुत्र टीटू, निवासी ग्राम खतौली, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, हाल निवासी रविदास मंदिर, रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार।
बरामदगी….
एक अदद मोबाइल फोन कंपनी INFINIX (संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 508/2025)।
एक मोटरसाइकिल UP23 AM 6770, जिसका प्रयोग घटना में किया गया।
पुलिस टीम…उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई, हेड कॉन्स्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।
सिडकुल पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई ने न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया बल्कि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा भी और मजबूत किया है।