
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक नगरी सिडकुल में नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए सिडकुल पुलिस ने एक युवक को अवैध नशीली दवाइयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 240 ट्रामाडोल कैप्सूल और एक काली रंग की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में अवैध मादक पदार्थों—शराब, स्मैक, चरस, गांजा व नशीली दवाइयों—की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस को यह अहम सफलता हाथ लगी।
एसएसपी के आदेशों के अनुपालन में कोतवाली सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को सतर्क निगरानी व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने आईएमसी चौक, सिडकुल के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिजीत पुत्र मनिमोहन रॉय, निवासी पीर वाली गली, राजीव नगर, आर्य नगर, ज्वालापुर (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 240 ट्रामाडोल कैप्सूल व स्कूटी संख्या UK08 BB-6877 (एक्टिवा, रंग काला) बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र मंमगाई, कांस्टेबल हरिसिंह व रिपेन्द्र कैंतुरा शामिल रहे।



