
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के कारोबार पर नकेल कसने में सिडकुल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 133.80 ग्राम अवैध चरस के साथ धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
दौरान-चेकिंग पुलिस टीम ने गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम तेलीवाला, थाना कलियर जनपद हरिद्वार को केविन केयर चौक और काले गेट के बीच, केविन केयर कंपनी के पास से गिरफ्तार किया।
तलाशी में उसके पास से 133.80 ग्राम अवैध चरस और मोटरसाइकिल संख्या UK 17L-4577 बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
बरामदगी……
133.80 ग्राम अवैध चरस
मोटरसाइकिल संख्या UK 17L-4577
गिरफ्तार अभियुक्त…..
गोविंद पुत्र मांगेराम, निवासी तेलीवाला, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम सिडकुल…..
उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई
हे0का0 संजय सिंह (नं.155)
का0 मनीष कुमार (नं.1575)