
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध व नशा विरोधी अभियान
के तहत सिडकुल पुलिस ने बुधवार को एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाइयाँ करते हुए कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा है।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में हुई इन कार्रवाइयों में हुड़दंग करने वाले छह युवकों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक तस्कर के पास से स्मैक और दूसरे के पास से अवैध शराब बरामद हुई।
—————————————
केस नम्बर एक:-
सरेआम हुड़दंग मचा रहे 6 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे……
थाना क्षेत्र में छह युवकों द्वारा सड़क पर सरेआम हो-हल्ला और हुड़दंगबाजी की जा रही थी, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की, लेकिन न मानने पर सभी को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनमे हर्ष (21), बादल (18), पंकज, रवि (21), बॉबी (27) व विपुल (30) — सभी निवासी हरिद्वार व बिजनौर क्षेत्र है। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।
—————————————
केस नम्बर दो:-
6.20 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार……वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर तस्कर शुभम पुत्र अशोक निवासी रांगड़वाला कलियर शरीफ को कृपाल आश्रम के पास से पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई की गई। टीम में उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।
—————————————
केस नम्बर तीन:-
48 पैकेट देशी शराब ‘किन्नू मार्का’ के साथ तस्कर गिरफ्तार……
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान में पुलिस ने एक और सफलता दर्ज की। शराब तस्कर कृष्णपाल पुत्र मोर सिंह निवासी रोशनाबाद को केविन केयर कंपनी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 48 पैकेट देशी शराब किन्नू मार्का बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। टीम में कांस्टेबल मनीष कुमार व कांस्टेबल तनवीर, शामिल रहे।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस अपराध व नशा नियंत्रण को लेकर लगातार सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर थाना क्षेत्र में ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।



