पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: गैंगरेप के आरोपी की मदद करने वाले एक मोबाइल दुकानदार की तलाश में राजस्थान पुलिस की एक टीम हरिद्वार पहुंची। टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के सीतापुर से मोबाइल दुकानदार को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान के जयपुर से एक पुलिस टीम गुरुवार की सुबह हरिद्वार पहुंची। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले एक युवक को हिरासत में लेकर टीम ने घंटों पूछताछ की। पुलिस टीम के एक सदस्य के अनुसार दुकानदार ने गैंगरेप में फरार एक आरोपी को फर्जी पते पर सिम उपलब्ध कराया था। सिम चालू कराने के लिए उसने ओटीपी भी अपने एक दोस्त के मोबाइल पर मंगाया। इतना ही नहीं, कुछ दिन बाद आरोपी का मोबाइल भी खरीदा। दुकानदार का कहना है कि लॉकडाउन में दुकान के पास किराए पर रहने वाले युवक ने मदद मांगते हुए उससे सिम लिया था। साथ ही मोबाइल खरीदने के दौरान उसने आधार कार्ड की प्रतिलिपि भी युवक से ली थी। फिलहाल जयपुर पुलिस दुकानदार के जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। उसे टीम अपने साथ राजस्थान भी ले जा सकती है।