हरिद्वार

सिमरन गोस्वामी बनी मिस और अभिषेक पाठक मिस्टर एसएमजेएन…

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर विदाई समारोह संपन्न..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज स्नातकोत्तर अन्तिम सेमस्टर का विदाई समारोह आयोजित किया गया। मिस एसएमजेएन सिमरन गोस्वामी और मिस्टर एसएमजेएन अभिषेक पाठक को चुना गया। सरस्वती वंदन से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालेज छात्र और छात्राओं के सुख और दुख का हमेशा साथी रहा है। बच्चों की मेहनत का ही फल है जिसके कारण हमारा कॉलेज उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान पर आसीन है। उन्होंने कॉलेज से विदा होने वाले छात्र-छात्राओं को खास तौर पर कहा कि आप अपने सुख दुख को हमेशा कॉलेज परिवार से साझा करें। प्राचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ने वाणिज्य विभाग की डॉ० सुगन्धा वर्मा और संस्कृत विभाग की प्राध्यापक रश्मि डोभाल को विदाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बच्चों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये कहा कि ये बच्चे भविष्य में कॉलेज और राष्ट्र का नाम रोशन करेगें यही आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं हैं। कॉलेज के पूर्व छात्र मेहताब आलम, अनन्या भटनागर ने मधुर गीतों की प्रस्तुति दी। अर्चना, उर्वशी, कमला भट्ट ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रोचक पहेलियों के माध्यम से सभी का मनोरंजन किया गया। गौरव बंसल और उनकी टीम ने कॉलेज के विविध पलों को दर्शाने वाली लघु नाटिका प्रस्तुत की। पीजी के छात्र छात्राओं ने रैम्प वॉक किया गया जिसमें चुनें गये छात्र छात्राओं को टाइटल दिये गए। जिसमें निर्णायकों ने मिस एसएमजेएन सिमरन गोस्वामी और मिस्टर एसएमजेएन का ताज अभिषेक पाठक के सर सजाया गया। द्वितीय रनरअप श्रुति शर्मा और आनन्द मेहता रहे, तृतीय स्थान पर रीताप्रिया व तीर्थ रहे। छात्र छात्राओं ने प्राध्यापकों को रोचक टाइटल देकर सम्मानित किया। आन्तरिक गुणवत्ताआश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० संजय माहेश्वरी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र की छात्रा जाहन्वी और नितिशा ने किया। डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ० लता शर्मा, डॉ० आशा शर्मा, डॉ० पूर्णिमा, डॉ० सरोज शर्मा ,डॉ० सुगन्धा वर्मा, डॉ० मोना शर्मा, डॉ० मीनाक्षी, डॉ० पल्लवी, डॉ विनिता चौहान, डॉ. कविता छाबड़ा, रिंकल गोयल, डॉ. अनुरिषा, एवं सैकड़ों छात्र छात्रा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!