
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: साहब..! मैंने अपनी पत्नी को जान से मार डाला है..। सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक युवक की बात सुनकर हरिद्वार के खानपुर थाने में हड़कंप मच गया। एक बार तो पुलिसकर्मियों को विश्वास ही नहीं हुआ। तब थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी युवक को साथ लेकर उसके घर पहुंचे। आखिरकार युवक की बात सही निकली। एक चारपाई पर उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ। शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है।

खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आज सुबह बबलू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम डुम्मनपुरी थाना खानपुर उम्र 35 वर्ष ने थाने में आकर सूचना दी गई कि उसने अपनी पत्नी सुशीला देवी उम्र 34 वर्ष की पारिवारिक विवाद के कारण रात्रि में गला दबाकर हत्या कर दी है। जिस पर वह मय हमराह कर्मचारी गणों के बबलू को लेकर ग्राम डूंम्मनपुरी पहुंचे। बबलू के घर पर उसकी पत्नी सुशीला देवी मृत अवस्था में मिली।
उसके गले पर चुन्नी बंधी मिली। सूचना पर सुशीला देवी के भाई सुशील व उनके पिता बारू सिंह निवासी जमालपुर थाना कनखल भी मौके पर आ गए हैं। मृतका का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है।