
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रुड़की की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने सगे भाई पर फर्जी वसीयत बनाकर संपत्ति हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुड़की के सिविल लाइन की रहने वाली दीपाली शर्मा पत्नी अखिलेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि संजय प्रधान निवासी मोहल्ला डाट मंडी उसका सगा भाई है। बताया कि वर्ष 2006 में उसकी मां स्वर्गीय पुष्पा प्रधान ने उसे एक रजिस्टर्ड वसीयत की थी, जिस पर एक होटल बना हुआ था।

आरोप है कि उसके भाई संजय प्रधान ने बिजली कनेक्शन में उसकी मां का नाम कटवाने के एक शपथ पत्र फर्जी नाम से दिया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद उसने शिकायत की तो पिछले माह कनेक्शन उसकी मां के नाम फिर से कर दिया गया। आरोप है कि कनेक्शन स्टेटस देखने पता चला कि उसके भाई संजय प्रधान ने एक फर्जी वसीयत बनाई है, जो कही रजिस्टर्ड भी नहीं है।

उसका भाई जगह जगह उस फर्जी वसीयत का इस्तेमाल कर रहा है। जब वसीयत बनाई गई तब उसकी मां बेहद ही बीमार थी। उसकी मां के फर्जी दस्तखत कर वसीयत तैयार की गई है और भाई के करीबी मित्र हरीश कुमार पुत्र स्व वामदेव शास्त्री निवासी निरंजनी अखाडा रोड और अशोक कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी निर्मला सराय गवाह है।

वह भी इस षडयंत्र में शामिल है। जिस अधिवक्ता के चैंबर पर यह वसीयत बनाना दर्शाई है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लिखा है। आरोप है कि भाई और उसका पुत्र कार्तिक प्रधान आधी संपत्ति की रजिस्ट्री उनके नाम कर देने के लिए डराते धमकाते रहते है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।