पटवारी “पेपर लीक कांड” की जांच को एसआईटी गठित, एसएसपी अजय सिंह को फिर मिली अहम जिम्मेदारी..
पुलिस मुख्यालय ने दिए आदेश, एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में जांच करेगी एसआईटी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक कांड में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।एसटीएफ के कप्तान रहने के दौरान यूकेएसएसएससी घोटाले का पर्दाफाश कर 40 से ज़्यादा भ्रष्टाचारियों की नाक में नकेल डालकर उन्हें जेल भेजने वाले, एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को एसआईटी के पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया है। जबकि एसआईटी का नेतृत्व एसपी क्राइम रेखा यादव करेंगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर संपन्न कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का भंडाफोड़ उत्तराखंड एसटीएफ ने 3 दिन पहले किया था।
आयोग के अति गोपन विभाग का अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी रितु ही इस पूरे मामले के मास्टर माइंड निकले। पति-पत्नी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
साल 2022 के सबसे चर्चित यूकेएसएससी परीक्षा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले टीम लीडर रहे हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह को अब परीक्षा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही और निष्पक्ष जांच का दायित्व मिला है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सलेक्टेड अधिकारी/कर्मचारियों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानि एसआईटी गठित की गई है। जिसका प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध रेखा यादव को नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में 01 पुलिस उपाधीक्षक, 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक व अन्य कर्मियों को शामिल किया गया है।
—————————————-
कई चर्चित कांड की जांच कर चुकी एसपी क्राइम…..
हरिद्वार: एसपी क्राइम का जिम्मा संभाल रही तेज़ तर्रार आईपीएस अधिकारी रेखा यादव प्रदेश के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी में भी शामिल रही हैं। वहीं, पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान सामने आए पथरी शराब कांड की जांच के लिए एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। अनुभवी अधिकारियों को ही इस जांच की जिम्मेदारी दी गई है।