पिरान कलियर के वार्ड नंबर 4 में बदलेंगे हालात.! जलभराव से निजात दिलाने के लिए सभासद राशिद अली ने उठाया ठोस कदम..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगरपंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और वार्ड की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए वार्ड नंबर 4 के सभासद राशिद अली के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत Theodolite मशीन की मदद से जलभराव की समस्या की गहन जांच की गई, जिससे इसका स्थायी हल निकाला जा सके। इस दौरान नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम अहमद और उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
————————————-
विकास कार्यों की नई शुरुआत….हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों के बाद कलियर नगरपंचायत में पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव रखे गए। वार्ड नंबर 4 से निर्वाचित सभासद राशिद अली ने बैठक में अपने वार्ड का नाम “अली नगर” रखने सहित विभिन्न विकास योजनाओं के प्रस्ताव पेश किए थे, जिनमें से अधिकांश को सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई।
————————————-
जलभराव की समस्या के समाधान के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा…..वार्ड नंबर 4 के किलकिली साहब बस्ती में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सभासद राशिद अली ने चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम अहमद के सहयोग से डंपिलेविल टीम और Theodolite मशीन की सहायता से बस्ती के भौगोलिक और जल निकासी ढांचे का बारीकी से सर्वेक्षण कराया।
————————————-
नगरवासियों को मिलेगा जलभराव से छुटकारा….सभासद राशिद अली ने बताया कि यह सर्वेक्षण नगरपंचायत के अब तक के सबसे आधुनिक सर्वेक्षणों में से एक है, जिससे जलभराव की जटिल समस्या को स्थायी समाधान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नगरपंचायत प्रशासन के सहयोग से जल्द ही एक प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा, जिससे इस समस्या से हमेशा के लिए राहत मिल सके।
————————————-
स्थानीय जिम्मेदार लोग रहे मौजूद….इस मौके पर मास्टर मौसम अली, अदनान अली, मौलाना नवाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सभासद राशिद अली की इस पहल की सराहना की और इसे वार्ड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
नगरपंचायत क्षेत्र में इस तरह की आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर समस्याओं का समाधान निकालना एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है। इससे यह साबित होता है कि नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने वार्ड के विकास और जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर नई योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।
यदि इस तरह की योजनाएं आगे भी जारी रहीं, तो निश्चित रूप से पिरान कलियर का हर वार्ड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।