अपराधहरिद्वार

अलग-अलग हादसों में छह कांवड़ियों की मौत, बाइकों में आग से अफरा-तफरी..

भागम-भाग में टकराए डाक कांवड़ के वाहन, 70 से ज्यादा घायल, बाइक में लगी आग पुलिस ने बुझाई, चौकी प्रभारी ने 12 लोगों की जान बचाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/रुड़की: डाक कांवड़ की भागमभाग में जिले भर में अलग-अलग हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि 70 से ज्यादा कावड़िए घायल हो गए। वहीं, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पास बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। दूसरी तरफ शंकराचार्य चौक पर एक कावड़िया अपनी जलती हुई बाइक को छोड़कर चला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई।

पहला हादसा बहादराबाद क्षेत्र में दोनों नहरों के बीच वाले पटरी मार्ग पर हुआ। यहां डाक कावड़ के एक वाहन ने बाइक सवार तीन कावड़ियों को टक्कर मार दी। कुरुक्षेत्र के गांव सूदपुर निवासी 20 साल के मोहित की मौत हो गई।

फाइल फोटो

उसके दोनों साथियों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। वही रुड़की, मंगलौर और भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच कावड़ यात्रियों की मौत हो गई।

फाइल फोटो

जिले में 70 से ज्यादा कावड़ियों के घायल होने की खबर है। हरिद्वार से फिलहाल डाक कावड़ यात्रियों की भागमभाग का सिलसिला जारी है। रात भर जाम लगा रहने के बाद अब हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के बाहर हाईवे पर बाइक में आग लगने से मची अफरातफरी के बीच डाक कावड़ को सुचारू कराने में जुटे ज्वालापुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। भीड़ को किनारे करते हुए पुलिस ने तुरंत आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय से आग बुझा ली गई, अन्यथा हादसा विकराल रूप ले सकता था। दूसरी तरफ, हरिद्वार शंकराचार्य चौक के पास एक बाइक में आग लग गई। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आग लगने पर बाइक मालिक मौजूद था, लेकिन आग भड़कने पर वह जलती हुई बाइक छोड़कर चला गया था। बाइक की नंबर प्लेट भी क्षतिग्रस्त है।
—————————————-
“सुमननगर में पुलिस बनी देवदूत……
दो दिन पहले भारी बारिश के बीच रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में भारी जलभराव हो गया। चौकी प्रभारी अर्जुन कुमार समेत पुलिस टीम ने मिलकर गोदाम में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित बचाया।

फाइल फोटो: चौकी सुमन नगर इंचार्ज अर्जुन कुमार

भारी बरसात के कारण चौकी सुमननगर क्षेत्र के शिव गंगा विहार कॉलोनी और गोविंदपुर दादूपुर में पानी के तेज बहाव के कारण कॉलोनी वासियों के घरों में पानी घुस गया। राजेश के गोदाम में फंसे छोटे व बड़े 11-12 व्यक्तियों को 112 की  सूचना पर बमुश्किल रेस्क्यू करके चौकी सुमन नगर इंचार्ज अर्जुन कुमार, कांस्टेबल विजयपाल, अनिल राणा व बृजेश कुमार स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से सकुशल निकाला गया।“सीएनजी खत्म होने पर फंसे सैकड़ों वाहन…….
दिल्ली और हरियाणा से मेले में पहुंचे सीएनजी से चलने वाले सैकड़ों वाहन सीएनजी खत्म होने पर जहां-तहां फंस गए। दूर तक कहीं सीएनजी पेट्रोल पंप ना होने के कारण कावड़ यात्रियों ने पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस भी सहायता करने में असमर्थ नजर आई। दरअसल कावड़ यात्री वाहनों में पर्याप्त मात्रा में सीएनजी तो भरवा कर चले। लेकिन डायवर्जन होने के कारण उन्हें कई गुना ज्यादा लंबा सफर कार्य करना पड़ा। जिसके चलते रास्ते में ही सीएनजी खत्म हो गया। इस मौके का स्थानीय किसानों ने खूब फायदा उठाया। लक्सर रोड से वाहनों को ट्रैक्टर से खींचकर कनखल तक लाने की एवज में तीन हजार रुपए तक का मेहनताना वसूल किया गया। धनपुरा, कटारपुर, रानीमाजरा के आस-पास ग्रामीणों ने अच्छी खासी कमाई की। सीएनजी खत्म होने पर बीच सड़क में रुकने वाले वाहनों की संख्या 300 से ज्यादा बताई जा रही है। जाम की समस्या पैदा होने पर पुलिस ने बमुश्किल ऐसे वाहनों को किनारे हटवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!