
पंच👊नामा
पिरान कलियर: माँ की साथ सो रहा छह माह का बच्चा संधिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, बच्चा चोरी होने का शक लेकर पीड़ित महिला थाने पहुँची और पूरा माजरा बताया, सूचना पर पुलिस ने तत्काल चैकिंग अभियान चलाते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी, आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर बच्चें की तलाश की जा रही है। मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक़ यूपी के रामपुर निवासी महिला साजिदा पत्नी जहांगीर वर्तमान में कलियर क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना गुजारा कर रही है। रविवार रात में वह अपने 6 माह के बच्चे आहद के साथ टीन शेड रेन बसेरा के पास एक लकड़ी के तख्त पर सो रही थी। सुबह जब वह उठी तो उसने देखा कि उसका बच्चा वहां नहीं है। महिला के अनुसार देर रात तक बच्चा उसके पास था।

सुबह बच्चा गायब मिलने पर उसने आसपास तलाश शुरू की। काफी देर तलाश के बाद जब बच्चे का पता नही लगा तो महिला पुलिस के पास पहुंची और बच्चा चोरी होने का शक जाहिर करते हुए बच्चे की तलाशी की मांग की। पुलिस ने सूचना पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन काफी तलाश के बाद अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज के पास, बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाला जा रहा है। बच्चे की माँ ने थाना पुलिस को सूचना दी थी, तमाम पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।