
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कुछ महीने पहले फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाने वाले युवक का एक वीडियो सामने आने से नया मोड़ आ गया है। इस वीडियो में युवक अपने मां बाप पर उत्पीड़न के आरोप लगाता सुनाई और दिखाई पड़ रहा है। इस आधार पर युवक की पत्नी ने अपने सास-ससुर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सविता निवासी निवासी संगम विहार, थाना तिगडी नई दिल्ली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने पति तेजप्रकाश उर्फ विशाल के साथ प्लाट नम्बर 13 सुल्तानपुर मजरी सत्यम विहार निकट सलेमपुर कोतवाली रानीपुर में रह रही थी। इसी मकान में उसका ससुर विजय कुमार भी रहता है। सविता ने बताया कि उसका ससुर व पति कबाडी का कार्य कर रहे थे, लेकिन ससुर विजय कुमार व सास चमन तवर उसके पति को मानसिक रूप से तंग व परेशान कर रहे थे। सविता ने बताया कि 11 फरवरी की दोपहर मकान की छत पर कपडे धो रही थी। इस दौरान उसके पति ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके पंखे से चुन्नी के फंदे से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से एक घंटा पहले ही उसके ससुर ने पति के साथ झगड़ा किया था। सविता ने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ देर उसके पति ने अपने मोबाईल में अपनी एक वीडियो बनायी। जिसमें उसने अपने माता पिता से तंग व परेशान होना बताया। पीड़िता का कहना है कि पति की मौत के सदमे व अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण वह शिकायत दर्ज नहीं कराई पाई थी। रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।