
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अवैध खनन का माल क्रशर पर डालने के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फावड़े और लाठी डंडे से हमला कर दिया।

जिससे कई लोग घायल हो गए और अफरा तफरी मच गई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र एक स्टोन क्रशर की बताई जा रही है।

प्रशासन की ओर से खनन पूरी तरह बंद होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार को भगवानपुर क्षेत्र में सामने आई खूनी संघर्ष की घटना से साबित हो रहा है कि अवैध खनन भी चल रहा है और क्रशरों पर माल भी ठिकाने लगाया जा रहा है।

दरअसल, कुछ ग्रामीण बुग्गी में खनन सामग्री लेकर क्रशर पर पहुंचे थे। उसी दौरान ग्रामीणों में झगड़ा हो गया और दो गुट बन गए। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फावड़े और लाठी डंडे से हमला बोल दिया।

जिससे कई ग्रामीणों के सिर व हाथ पांव में चोट आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हमले के बाद एक युवक अधमरी हालत में भी दिख रहा है।

घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक स्टोन क्रशर की बताई जा रही है। हालांकि, झगड़ा अवैध खनन को लेकर होने के चलते अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पूरी घटना और अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।