राजनीतिहरिद्वार

भाजयुमो के कार्यक्रम में लगे संजय गुप्ता को सांसद बनाने के नारे, जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी..

सांसद, जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी को बैनर फ्लैक्स पर नहीं मिली जगह, पार्टी में अंदरूनी तौर पर मचा घमासान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा युवा मोर्चा के खेल महाकुंभ के बैनर-फ्लैक्स में वरिष्ठ नेताओं का फोटो न लगाने का पार्टी ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसे सीधे तौर पर अनुशासनहीनता माना गया। वहीं, कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता को सांसद बनाने संबंधी नारे लगाने पर भी पार्टी नेताओं ने आपत्ति जताई है।

फाइल फोटो

इस मामले में भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भुल्लर से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
—————————————
“हमारा सांसद कैसा हो, संजय गुप्ता जैसा हो..!!

फाइल फोटो

भाजयुमो की ओर से हाल ही में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए बैनर फ्लैक्स लगाए गए थे। जिसमें भाजयुमो नेताओं के फोटो तो लगाए गए, लेकिन सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के फोटो नहीं लगाए गए। वहीं, कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के साथ कई कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे कि हमारा सांसद कैसा हो, संजय गुप्ता जैसा हो। इन दोनों मामलों को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है। इस मामले से यह साफ तौर पर नजर आने लगा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भले ही टिकट की अपनी दावेदारी को सबसे मजबूत मान रहे हैं। लेकिन पार्टी के भीतर ही न सिर्फ कई धड़े बन चुके हैं, बल्कि अंदरूनी तौर पर टिकट के लिए जोरदार तरीके से पेशबंदी भी चल रही है।

फाइल फोटो

सार्वजनिक तौर पर संजय गुप्ता को सांसद बनने का नारा लगा इसका प्रमाण है। बहरहाल, महामंत्री आशु चौधरी ने फिलहाल भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

फाइल फोटो

जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर का कहना है कि पार्टी के एक कार्यकर्ता के कारण ऐसा हुआ है। नोटिस का जवाब दे दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!