पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में शुक्रवार को हरिद्वार में निकाले गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के रोड शो में हरिद्वार विधानसभा के पारंपरिक वोट बैंक यानि झुग्गी-बस्ती वालों ने थोड़ी बहुत इज्जत बचाने का काम किया। भाजपा का कैडर वोट कहा जाने वाला एक बड़ा वर्ग इस रोड शो से नदारद रहा। जिले के भाजपा नेताओं और विधायकों की इस लोअर परफॉर्मेंस से नड्डा ना खुश नजर आए। वही त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ दिखाई दी। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली हरिद्वार विधानसभा में रोड शो और उसके बाद ऋषिकुल मैदान पर हुए कार्यक्रम से यह सवाल उठने लगा है कि चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत की नैया कैसे पार लगेगी। रोड शो का हाल तो यह रहा की बहुत से लोग आधे रास्ते से वापस हो गए। कुछ ग्रामीण तो जाते-जाते सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर लगे होर्डिंग ही उखाड़ कर साथ ले गए।
इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा कि रास्ते भर में भाजपा के बड़े नेताओं पर फूल बरसाने और गर्म जोशी से स्वागत करने के तो खूब इंतजाम रहे, लेकिन आम कार्यकर्ता व समर्थकों को चिलचिलाती धूप में ठंडा पानी भी नसीब नहीं हुआ।
जबकि रोड शो में जिला स्तर के तमाम नेता ऐसी गाड़ियों में बैठे रहे और पारंपरिक वोट बैंक कहा जाने वाले बैरागी कैंप, टिबड़ी आदि बस्तियों के लोग हाथ में झंडा लेकर सड़क पर पैदल चले। हालांकि, कुछ महिलाओं से जब रोड शो के बारे में पूछा गया तो उन्हें यह भी मालूम नहीं था कि वह किस बड़े नेता के कार्यक्रम में भीड़ बढाने का काम कर रहे हैं। जबरदस्त मैनेजमेंट का तमगा हासिल करने वाली भाजपा को बुधवार को सामने आए इस मिस मैनेजमेंट के बाद काफी मंथन की जरूरत है।