
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर जनपद देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना कैंट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

गठित पुलिस टीम ने थाना डोईवाला पुलिस के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को करीब 15 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।जानकारी के अनुसार थाना कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने डोईवाला पुलिस के सहयोग से मुखबिर मो सूचना पर चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास से कार सवार आशु पुत्र रतनलाल व विशाल चैहान पुत्र चंद्रभान निवासी डाकरा गढ़ी कैंट देहरादून को 153. 2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
बरामद स्मैक की बाजारी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। दोनो तस्करों के खिलाफ डोईवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद दोनो को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं देवभूमि को नशे की गर्त में भेजने का प्रयास करने वाले नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

दून पुलिस नशे के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार ठोस कार्रवाई कर रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल प्रिया चौहान व विवेचक उपनिरीक्षक सुमित चौधरी शामिल रहे।