अपराधउत्तराखंड

कार से नेपाल भेजी जा रही 4.5 करोड़ की स्मैक पकड़ी, सितारगंज के दो तस्कर गिरफ्तार..

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, उत्तर प्रदेश के बड़े सौदागर से लाये थे खेप..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए प्रदेशभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आए दिन नशा तस्करों को सलाखों के पीछे ढकेला जा रहा हैं। इसी कड़ी में नशे के खिलाफ उत्तराखंड की सबसे बड़ी कार्रवाई को एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एसटीएफ कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर अंजाम दिया है। ANTF टीम ने थाना खटीमा क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दो नशा तस्करों को साढ़े चार करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक को तस्कर नेपाल में किसी लाला को बेचने के लिए जा रहे थे। तस्करों से पूछताछ में कई नामों का खुलासा हुआ है। दोनो तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: आयुष अग्रवाल (कप्तान उत्तराखंड एसटीएफ)

उत्तराखंड एसटीएफ कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को उत्तराखंड के सभी जनपदों में कड़ी निगरानी रखने व नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। जिसके फलस्वरूप टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसपर टीम ने खटीमा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चकरपुर बनमण्डी महादेव मंदिर के पास से दो नशा तस्कर हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह व जंसदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासीगण सितारगंज को 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक के अनुमानित कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है।

फाइल फोटो: स्मैक

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि यह स्मैक वह उत्तरप्रदेश के मीरगंज से बबलू नामक व्यक्ति से खरीदकर लाए थे, जिसे नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे। पूछताछ में कई नाम सामने आए है। तस्कर पिछले दो सालों से मीरगंज से स्मैक लाकर नेपाल में फिक्स एजेंटो को सप्लाई कर रहे थे। पुलिज़ ने तस्करी में इस्तेमाल i20 कार को सीज कर दिया। दोनो तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस सफलता पर एसटीएफ पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने टीम को 25 हजार नगद इनाम की घोषणा की है।
—————————————-
ANTF/STF टीम में…
1:- निरीक्षक पावन स्वरूप
2:- उपनिरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी
3:- उपनिरीक्षक विनोद जोशी
4:- अ0एसआई जगवीर शरण
5:- मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
6:- आरक्षी वीरेंद्र चौहान
7:- आरक्षी इसरार अहमद
—————————————-
थाना खटीमा पुलिस टीम में….
1:- उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी
2:- आरक्षी महेश रौंकली
3:- यशपाल आर्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!