पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने स्मैक के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मंगलोर क्षेत्र के एक गांव में नोटिस तामील कराने गए चेतक सिपाही के साथ एक आरोपी ने गाली गलौज कर दी धक्का-मुक्की कर दी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चालाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व नारकोटिक सेल की एक टीम ने लाल पुल के निकट अंडरपास से मनीष मित्तल निवासी मोहल्ला कीर्ति पाल ज्वालापुर को 08.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्मैक ग्राम गाडोवाली से खरीदी है। टीम में प्रभारी चौकी बाजार आनंद मेहरा, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व रोहित और नारकोटिक्स सेल में तैनात कांस्टेबल पूरन सिंह दानू शामिल रहे। वहीं, दूसरी तरफ ग्राम झबीरण निवासी संसार सिंह को एसपी देहात की ओर से जारी नोटिस तामील कराने के लिए चेतक सिपाही रविंद्र राणा गांव में पहुंचा था। आरोप है कि जब वह संसार सिंह के घर पर पहुंचा थी। उसी दौरान गांव निवासी रवि उर्फ काला ने सिपाही से गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।