तन झुलसा देने वाली गर्मी में जनसेवा को समर्पित लघु व्यापार एसोसिएशन: सुभाष सैनी..
शर्बत वितरण कर बुझाई राहगीरों की प्यास..

पंच👊नामा
रुड़की: तन झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में जनसेवा का भाव रखने वाले लोग जगह-जगह शीतल पेयजल का भंडार लगाकर राहगीरों की प्यास भुझाने का काम कर रहे है। इसी कड़ी में आज लघु व्यापार एसोसिएशन महानगर रुड़की की ओर से बुध बाजार में लगाए गए छबील (शरबत) के वितरण का शुभारंभ लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने राहगीरों को शरबत पिलाकर किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही वास्तव में सच्ची सेवा है। इतनी भीषण गर्मी में लघु व्यापार एसोसिएशन महानगर रुड़की की ओर से किए जा रहे इस पुण्य कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आज केवल जल ही जीवन का सहारा बना हुआ है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा युवा नेता सुबोध यादव के साथ ही एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी/सदस्यों ने राहगीरों को ठंडे एवं मीठे शरबत का वितरण किया। इस दौरान सूरज पंवार, मोहम्मद हाफिज, सोमलाल, बाबू खान, सुरेंद्र कुमार, बबलू, शालू ,चांद, सन्नी सहिंत सभी सदस्यों ने पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।