अपराधहरिद्वार

शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, दो छात्र और 10वीं फेल सरगना गिरफ्तार, नौ बाइक, एक स्कूटी बरामद..

शहरी क्षेत्र में पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी वाहन चोरी की घटनाएं, एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने रणनीति बनाकर जाल में फंसाया गिरोह..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहरी क्षेत्र में बाइक और स्कूटी चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर वाहन चोर गैंग का कनखल थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पकड़े गए तीनों आरोपी लक्सर के भिक्क्मपुर गांव के रहने वाले है। इनमें एक गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र है तो दूसरा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। जबकि गैंग की कमान दसवीं फेल संभाल रहा था। तीनों दोस्तों के कब्जे से 09 बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। शानदार सफलता पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और टीम की पीठ थपथपाई है।
—————————————-
“घूम घूमकर कर रहे थे वारदात…..

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

वाहन चोर गैंग घूम घूम कर घटनाओं का अंजाम दे रहा था। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि 9 सितंबर को आकाश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल की बाइक चोरी हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर पतारसी-सुरागरसी व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। जिसमें अहम सुराग पुलिस को मिले थे। सोमवार को खोखरा तिराह पर चेकिंग की जा रही थी। तभी तीन संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। उनकी बाइक कनखल से चोरी होना पाया गया। बाद में उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की गई 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गई। खुलासे पर गदगद एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया है।
—————————————-
“तीनों दोस्तों ने मिलकर बनाया गैंग……

फाइल फोटो: नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष कनखल)

कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी आपस में अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले ही मिलकर गैंग बनाया था। पहले रेकी करते और फिर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों के नाम रजत कुमार पुत्र बबलू, दीक्षित पुत्र विजेन्द्र, यश पुत्र कोमल निवासीगण भिक्कमपुर लक्सर हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि रजत गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ता है। जबकि दीक्षित भी दसवीं में पढ़ रहा है। उसके पिता डाकखाने में काम करते हैं। यश दसवीं फेल है और भिक्क़मपुर में ही कुंवर फोटो स्टूडियो पर काम करता है।
—————————————-
बरामद वाहन…….
01 मोटर साईकिल UK08AH6349 MBLHA10BFEHK60075
02 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर MBLHA10E2CHB39495
03 मोटर साईकिल हीरो होण्डा रंग काला बिना नम्बर MBLHA10EE89A17811
04 मोटर साईकिल हीरो रंग ग्रीन सिल्वर बिना नम्बर MBLHA10A3D9L08674
05 मोटर साईकिल का हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना नम्बर C2C20F28790
06 मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रंग काला बिना नम्बर 05G16F05502
07 मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर बिना नम्बर MBLHAW08XKHB19531
08 मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर MBLJA05EKD9A21961
09 मोटर साईकिल टीवीएस बिना नम्बर MD625NF17A3G30276
10 स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर ME4JF913BLD017539
—————————————
पुलिस टीम…….
1- कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2- उ0 नि0 कमल कांत रतूडी
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर
4- हे0का0 शूरबीर सिहं
5- का0 1057 सुनील चौहान
6- का0 801 जितेन्द्र राणा
7- का0 674 जसबीर सिहं
8- का0 सतेंद्र
9- का0 बलवंत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!