अपराधहरिद्वार

सिटी में पुलिस की धुंआधार कार्रवाई, टायर में गोली मारकर फिल्मी अंदाज में पकड़ा अंतर्राज्यीय चोर, हिस्ट्रीशीटरों व जरायम पेशेवरों पर कसा शिकंजा..

थार चोरी के आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस, शातिर पर दर्ज हैं 51 मुकदमें, आठ नंबर प्लेट, गाड़ियों की 69 चाबियां बरामद, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: बहादराबाद से थार चोरी कर फरार हुए शातिर चोर का पीछा करते हुए हरिद्वार पुलिस की टीम हरियाणा तक जा पहुंची। पलवल में घेराबंदी होने पर पुलिस ने थार के टायर में गोली मारकर फिल्मी अंदाज में अंतर्राज्यीय वाहन चोर को धर लिया। उसके खिलाफ राजस्थान सहित कई राज्यों में कुल 51 मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सीसीआर में प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। दूसरी तरफ, कनखल में पुलिस ने जरायम पेशेवरों और हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कस दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए चेतावनी दी कि अपराध की दुनिया की तरफ मुड़कर भी न देखें। वहीं, ड्रोन कैमरों से कुम्हारगढ़ा क्षेत्र में अवैध धंधे करने वालों के घरों व छतों की निगरानी भी कराई।
—————————————-
“28 जुलाई को चोरी हुई थी थार….
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को अत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष कुमार ने घर के बाहर से महिन्द्रा थार चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हरियाणा के पलवल पहुंची और अपना वाहन महिंद्रा थार के आगे लगा दिया। पुलिस को देखकर चोर वापस भागने लगे। तब उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल ने फायर करते हुए थार के टायर में पेंचर कर दिया और टीम ने एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि उसका साथी भाग निकला। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी रतन सिंह मीना निवासी शिवनगर कालोनी जयपुर राजस्थान अपने साथियों के साथ वाहनों के पूरे लॉक सिस्टम को बदलकर नया लॉक सैट करता है और नई चाबी की मदद से गाड़ी चोरी करता है। इसके बाद फर्जी नम्बर प्लेट और दस्तावेजों पर अन्य राज्यों में बेच देता था। आरोपी इतने शातिर हैं कि नए सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करते हुए उसकी नई चाबी बनाकर साफ्टवेयर हैक करते और चोरी कर लेते हैं। यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ती आदि स्थानों पर कटवा देते थे। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि रतन मीना की फरार आरोपी से साल 2017 में जेल में मुलाकात हुई थी। इसी महीने जमानत पर छूटने और कई राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चो से आर्थिक तंगी व अन्य कोई काम न जानने के कारण दोनों हरिद्वार पहुंचे और बहादराबाद क्षेत्र से थार चोरी को अंजाम दिया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बहादराबाद रविन्द्र शाह, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, रणजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
—————————————-
”ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में कसा शिकंजा……
पिछले दिनों एसएसपी अजय सिंह ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को जरायम पेशेवरों पर नकेल कसते हुए हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलाकर परेड कराई। हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में क्या कर रहे हैं, उनके परिवार में कौन-कौन है, उनकी आजीविका का साधन क्या है, पुराने मुकदमों की क्या स्थिति है, इन सभी बिंदुओं पर जानकारी जुटाते हुए हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी कि अपराध की दुनिया से हमेशा के लिए दूरी बना लें। सामान्य नागरिक बनकर जीवन गुजारें। किसी भी घटना में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कुमारगढ़ा मौहल्ले में पैदल मार्च किया गया। अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उनके घरों, छतों पर ड्रोन से निगरानी की गई। पूर्व में अवैध कार्यों में लिप्त आरोपितों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में अगर कोई अवैध कार्य करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!