
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने गुरुवार को एक और स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 30 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया। एक महीने के भीतर बहादराबाद पुलिस ने चार बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लगातार सफलता पर पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा और उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी है
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मुस्तफाबाद रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पीछा कर एक युवक रहमान पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रणसूरा, लक्सर को पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी जालुन पुत्र सलीम फरार हो गया।
तलाशी के दौरान रहमान के पास से 30 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर तस्कर है, जो आसपास के क्षेत्रों में नशा सप्लाई करता था। फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने अपने कुछ और साथियों व कई धंधेबाजों के नाम भी बताए हैं।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि “नशा मुक्त देवभूमि” के लक्ष्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नशे का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा।
बरामदगी…
30 ग्राम अवैध स्मैक – इलेक्ट्रॉनिक तराजू
गिरफ्तार तस्कर….
रहमान पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम रणसूरा, लक्सर।
फरार आरोपी….
जालुन अली पुत्र सलीम, निवासी रणसूरा, लक्सर।
पुलिस टीम….
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा), कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल अवनेश राणा।