पंच👊🏻नामा, ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने मंगलौर क्षेत्र से नशीली दवाओं की करीब 10 लाख रुपये की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, कनखल के कारोबारी और गुरुकुुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष से रंगदारी मांगने के मामले में भी एसटीएफ ने कुख्यात सुनील राठी के एक गुर्गे को दबोचा है।
एसटीएफ के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश उमर 29 वर्ष के कब्जे से 74 हजार 440 नशीली दवाइयां (एल्प्राजोलम की टेबलेट्स और ट्रामाडोल के कैप्सूल) बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया गया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ से इन नंबरों 0135-2656202-9412029536 पर संपर्क किया जा सकता है।पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं, उपनिरीक्षक विकास रावत, एएसआई योगेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल जय सिंह व सुधीर कैसला और मंगलौर कोतवाली से एसआई नवीन चौहान, कांस्टेबल देश दीपक बाली शामिल रहे।
—————————————-
मुजफ्फरनगर से दबोचा अजीत खोखर……
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविकांत मलिक निवासी कनखल हरिद्वार की ओर से नवोदय नगर रोशनाबाद में स्थित अपने प्लाट पर अवैध कब्जा करने व उसके बडे भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में रंगदारी का मुकदमा सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी, सुशील गुर्जर के विरूद्व पंजीकृत कराया था। एसटीएफ को इसकी जांच सौंपी गई थी। पूर्व में सुशील गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह को अवैध अस्लाह 01 पिस्टल 45.बोर, 02 मैंगजीन, 10 जिन्दा कारतूस व एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी व घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया कि सुनील राठी गैंग का एक सदस्य अजीत खोखर निवासी गांव मखियाली थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर भी रंगदारी मांगे जाने के प्रकरण में शामिल है। जो कि एक पेशेवर अपराधी है, जिनके विरूद्व पूर्व में भी हत्या, बल्वा, लूट, धमकी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के कई संगीन अभियोग पंजीकृत है। अजीत ने रविकांत व उसके भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और काॅल करने के लिए प्रयुक्त सिम को अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया था और खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर गवाहों को धमकाया जा रहा था। एसटीएफ की टीम ने अजीत खोखर को मुज्जफरनगर, उ0प्र0 से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि अजीत खोखर पर थाना गंगनहर, हरिद्वार, थाना नई मण्डी मु0नगर के साथ साथ नई दिल्ली के कई थानों में रंगदारी,गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हुये हैं, जिनमें वह जमानत पर बाहर है।
—————————————-
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के सदस्य……
1- निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा
2- उ0नि0 उमेश कुमार
3- हेका0 सन्देश कुमार
4- हेका0 कैलाश नयाल
5- हेका0 अनूप भाटी
6- का0 अनिल कुमार