अपराधउत्तराखंड

13 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार! पुलिस और CIU की संयुक्त कार्रवाई में दबोचा गया तस्कर..

पहाड़ी इलाकों से मैदानी क्षेत्रों तक फैला था नशे का नेटवर्क, पुलिस कप्तान के निर्देश पर चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता..

पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में टिहरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने करीब 13 लाख रुपये मूल्य की 6.045 किलोग्राम चरस बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुनि की रेती थाना क्षेत्र के भद्रकाली इलाके से हुई, जहां चरस को मैदानी क्षेत्रों में खपाने की योजना थी।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल

टिहरी जिले के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती प्रदीप चौहान और सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।संयुक्त पुलिस टीम जब भद्रकाली मुनि की रेती क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर बचने का प्रयास करने लगा।

चरस का फाइल फोटो

पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पिट्ठू बैग से 6.045 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह, निवासी ग्राम कामर, थाना मनेरी, जिला उत्तरकाशी (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह यह चरस पहाड़ी क्षेत्रों से लाकर मैदानी क्षेत्रों में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————————————
इस टीम ने दिखाई शानदार तत्परता……पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में थाना मुनि की रेती व सीआईयू की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। थाना मुनि की रेती पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार सीआईयू टीम से प्रभारी ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक राजेंद्र रावत, एडीएसआई सुंदरलाल, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, कांस्टेबल रविंद्र नेगी व कांस्टेबल नज़ाकत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!