पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने नशा तस्कर और जरायम पेशेवरों पर एक बार फिर शिकंजा कसा है।
रानीपुर पुलिस ने जहां 731 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, ज्वालापुर में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों और जरायम पेशेवरों को कोतवाली बुलाकर परेड कराई। उन्हें हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में यदि कोई भी गैर कानूनी कार्य किया तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शिवालिक नगर जेकेटी मैदान से एक नशा तस्कर किरण कश्यप पुत्र अमर कश्यप निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को 731 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल राजेन्द्र रौतेला व अमित राणा शामिल रहे। दूसरी तरफ ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की परेड करते हुए उनकी मौजूदा गतिविधियों और पुराने मुकदमा के बारे में जानकारी ली गई। सभी हिस्ट्रीशिटरों को चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में कोई भी आपराधिक या जरायम गतिविधि में हाथ सामने आया तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।