पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के लक्ष्यों को साकार करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर हरिद्वार पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) लगातार सक्रियता से काम कर रही है।
जिसके फलस्वरूप नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में थाना श्यामपुर पुलिस और ANTF की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को लाखो रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेज़ह किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की है। इस लक्ष्य के तहत प्रदेश भर में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने भी सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को टीम गठित कर अपने अपने क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाए जाने और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
जिसके तहत थाना अध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस और ANTF की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसमें सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि वे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर सकें। टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान 4.2 तिरछा पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी बाजारी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया आरोपी सलमान पुत्र बुधा खान निवासी पंधेरा, थाना फतेहगंज, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। इस स्मैक को वह बरेली से खरीदकर हरिद्वार ला रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————-
पुलिस टीम में शामिल….
1:- थानाध्यक्ष: नितेश शर्मा
2:- उप निरीक्षक: रणजीत तोमर (ANTF टीम हरिद्वार)
3:- उप निरीक्षक: विक्रम बिष्ट (थाना श्यामपुर)
4:- हेड कांस्टेबल: राजवर्धन (ANTF टीम हरिद्वार)
5:- हेड कांस्टेबल: सुनील कुमार (ANTF टीम हरिद्वार)
6:- कांस्टेबल: सतेन्द्र (ANTF टीम हरिद्वार)