पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बरेली से स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचे एक तस्कर को एएनटीएफ और कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। उसके कब्जे से 45 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। नशे का यह शहर हरिद्वार कनखल में आसपास के युवाओं की नसों में घुलना था। तस्कर से पूछताछ में हरिद्वार से लेकर बरेली तक के कई धंधेबाजों के नाम स सामने आने के साथ-साथ कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सफलता पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
————————————–एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएनटीएफ (एंटी नाकोटिक्स टास्क फोर्स) हरिद्वार लगातार नशे के धंधेबाजों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। थाना स्तर पर भी पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
बरेली से स्मैक तस्करी की पुख्ता सूचना के आधार पर एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रंजीत तोमर और कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में
जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान YPS कॉलोनी के पास जगजीतपुर से मोबीन खान निवासी ग्राम सिंघाई कला, थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने कई और साथियों के नाम भी बताएं हैं, उनकी तलाश में एक टीम लगाई गई है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
————————————–
पुलिस टीम थाना कनखल….
1- जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह
3- कांस्टेबल प्रलव
4- कांस्टेबल गजय तोमर
————————————–
ANTF हरिद्वार टीम…..
1:- उप निरीक्षक रणजीत तोमर
2:- हैड कांस्टेबल मुकेश
3:- हैड कांस्टेबल राजवर्धन
4:- कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी