अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड से हरियाणा में तस्करी का भंडाफोड़, 3.60 लाख की चरस बरामद…

नशा मुक्त उत्तरकाशी के तहत एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, डीआईजी गढ़वाल में थपथपाई पीठ, पांच हजार का दिया इनाम..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशे के काले धंधे पर लगातार प्रहार कर रही उत्तरकाशी पुलिस ने उत्तराखंड से हरियाणा में चरस तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे 3.60 लाख रुपए के चरस बरामद हुई है। डीआइजी गढ़वाल करण सिंह लग्न वालों ने उत्तरकाशी पुलिस को शाबाशी देते हुए टीम को ₹5000 का इनाम दिया है।
मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी व उनकी टीम* अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड़ में हैं, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए एसपी उत्तरकाशी द्वारा जनपद मे *“नशामुक्त उत्तरकाशी”* अभियान चला रखा है। “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के को सफल बनाते हुये *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, हीरालाल बिजल्वाण* के पर्यवेक्षण व *थानाध्यक्ष धरासू, कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व* में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए कल पुरोला पुलिस के बाद *धरासू पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम* ने *पतारसी-सुरागरसी कर जाल बुनते हुये गत रात्रि को करीब डेढ़ बजे स्थान पुराना थाना धरासू पुल के पास से सोनीपत हरियाणा निवासी दो व्यक्तियों मेहर सिंह व सुरेश को वाहन संख्या HR 67C 7700(पिकअप) से 3.596 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन को मौके पर सीज किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धरासू पर *NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।* जानकारी मिली है कि *ये लोग उत्तरकाशी के गांवो से सस्ते दाम पर चरस एकत्रित कर हरियाणा में जाकर अच्छे मुनाफे पर बेचते हैं।* अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले मे अग्रिम कार्रवाई जारी है।

*नाम पता आरोपी-* 01-मेहर सिंह पुत्र सतवार सिंह निवासी ग्राम बुसाना, सोनीपत गोहान, हरियाणा, उम्र-28 वर्ष।
02-सुरेश पुत्र फुल्ला निवासी बुसाना सोनीपत हरियाणा, उम्र- 57 वर्ष।।
बरामद माल- 03 किलो 596 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब 3,60000 रु)

*गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 विनोद पंवार- थाना धरासू
2-कानि0 अरविन्द गिरि- थाना धरासू
3-कानि0 कमल नेगी- थाना धरासू
4-कानि0 अजय चन्देल- थाना धरासू
5-कानि0 विनोद कुमार- थाना धरासू
6-कानि0 विजेन्द्र चौहान- एसओजी
7-कानि0 काशीष भट्ट- एसओजी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड* ने उत्साहवर्धन करते हुए टीम को *5000 रु0 का नगद* पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!