पंच 👊 नामा ब्यूरो
नई टिहरी: नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस व एसओजी ने दो लाख की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। खास बात यह कि तस्करी लोडर से की जा रही थी, ताकि किसी को शक न हो। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा।
पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नरेंद्रनगर थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी और एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने अपनी टीम के साथ मिलकर नशा तस्करों की कुंडली खंगाली। मुखबिर से सटीक सूचना मिलने पर एक टीम ने आगराखाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोडर टाटा योद्धा को रोककर तलाशी ली। 1850 ग्राम चरस बरामद होने पर पुलिस ने तस्कर भगवत सिंह पंवार निवासी उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी प्रभारी लखपत बुटोला ने बताया कि तस्कर उत्तरकाशी से चरस तस्करी कर ऋषिकेश ले जा रहा था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक रावत, एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, एसओजी हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी, नरेंद्र नगर थाने में तैनात सिपाही मुकेश पुरी शामिल रहे।