पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रात के अंधेरे में कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को शहर कोतवाली की पुलिस ने चंडी घाट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर 21 पेटी देसी और 48 पौव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब कांगड़ी के ठेके से लाई जा रही थी। वहीं, तस्कर ने दो शराब माफिया के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार भी सीज कर दी गई है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ की जा रही है। कार से शराब तस्करी की सूचना पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर नेगी को निर्देशित किया। चेकिंग के दौरान आल्टो कार नम्बर UA08C-4674 में अंग्रेजी व देशी शराब तस्करी करते हुए चंडी चौक से एक तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम गौरव पुत्र मोहकम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानी गली भूपतवाला बताया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार सीज कर दी गई है। वहीं, सूत्र बताते हैं कि आरोपी ने पूछताछ में मोहन और सुरेंद्र का नाम पुलिस को बताया है।
—————————————-
पुलिस टीम…..
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह
कांस्टेबल गम्भीर और रविंद्र