पंच👊नामा-ब्यूरो, पिरान कलियर: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही चुनावी पारा भी चढ़ता जा रहा है। चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए उम्मीदवार शीर्ष नेताओं की शरण में जाकर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे है, तो कोई चुनावी जमीन तैयार करने लिए क्षेत्र में दिन-रात एक कर रहा है। पिरान कलियर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मौसम अली को शीर्ष नेतृत्व का आश्वासन मिला है। मौसम अली समाजवादी पार्टी को समर्पित है और पार्टी के सच्चे सिपाही, पिछले लंबे अरसे से मौसम अली निस्वार्थ पार्टी का झंडा उठाए जिले में आवाज बुलंद किए हुए है। हाल ही में मौसम अली ने लखनऊ जाकर शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है, जहां मौसम अली को कलियर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला है।
पिरान कलियर विधानसभा सीट पर दो योजनाओ से कांग्रेस का कब्जा है, कांग्रेस के विधायक हाजी फुरकान अहमद लगातार अपनी कुर्सी जमाए रखने में कामयाब रहे है। इस बार फुरकान अहमद की कुर्सी बरकरार रहती है या नही ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, बहरहाल कलियर सीट से कलियर के मूल निवासी मौसम अली समाजवादी पार्टी से ताल ठोक सकते है। मौसम अली ने बताया कि वह सपा के मुख्य कार्यालय लखनऊ गए थे जहां उनकी मुलाकात सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव समेत बड़े नेताओं से हुई, इस दौरान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चर्चाएं हुई, जिसपर शीर्ष नेतृत्व ने मौसम अली को कलियर सीट से दावेदारी करने को कहा, मौसम अली ने बताया कि वह कलियर सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में दावेदारी पेश करेंगे और पार्टी को जीत दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। मौसम अली पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी का दामन थामे हुए है, लोगो का मानना है कि मौसम अली पार्टी के सच्चे सिपाही और पूरी तरह से समर्पित है। मौसम अली क्षेत्र की समस्याओं के प्रति लगातार आवाज उठाते है और पार्टी के बैनर पर जन समस्याओं को अधिकारी तक पहुँचाने का काम करते है। अब उनकी दावेदारी से कलियर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां बढ़ने लगी है।