बुलेट फिसलने पर सिपाही ज़ख्मी, खेत में निकले विशालकाय तीन अजगर….
क्षेत्र में गश्त कर रहा था सिपाही, "हेलमेट चकनाचूर..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में गश्त कर रहे सिपाही की बुलेट फिसल गई। सिपाही नीचे गिरकर जख्मी हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सिपाही का हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने सिपाही को उठाते हुए पुलिस को सूचना दी। लहूलुहान हालत में सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पथरी थाने में तैनात सिपाही प्रदीप बिष्ट रविवार को बुलेट से क्षेत्र में गश्त कर रहा था। शाम के समय अम्बूवाला तिराहे के निकट पथरी से धनपुरा जाने वाले मार्ग पर सिपाही की बुलेट मार्ग में पड़े पत्थरों के कारण फिसल गई। जिससे सिपाही बुलेट समेत नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायल सिपाही को थाने की गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि सिपाही का हेलमेट भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया है पत्थर की रगड़ लगने से सिपाही का सिर लहूलुहान हो गया है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही का उपचार कराया जा रहा है।
————————————–
अजगर देख उड़े किसानों के होश….
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र में जंगल के पास खेतों में तीन विशालकाय अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई। किसानों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तीनो अजगरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है। वन दारोगा गौतम राठौड़ ने बताया कि किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। उसी दौरान जंगल की ओर से तीन अजगर वहां पहुंच गया। किसानों की सूचना पर अजगरों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है।