पंच👊नामा ब्यूरो
सुल्तान, हरिद्वार: पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए हरिद्वार में एक सिपाही की पत्नी ने ही फर्जीवाड़ा कर डाला। उसकी जगह एक दूसरी महिला ने दो बार लंबी कूद लगाई और तीसरी बार सिपाही की पत्नी खुद आगे आ गई। लेकिन सीओ निहारिका सेमवाल को उस पर शक हो गया और पूछताछ करने पर गड़बड़झाला पकड़ में आ गया।
पड़ताल में सामने आया कि आरोपी महिला अभ्यर्थी हरिद्वार पुलिस लाइन में ही तैनात एक सिपाही की पत्नी है। इससे हड़कंप मच गया। भर्ती स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत को पूरे मामले से अवगत कराया। एसएससी ने आरोपी महिला अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। आरोपी महिला का नाम अंजुम आरा बताया गया है।
कांस्टेबल गुरमीत सिंह की तरफ से आरोपी महिला अभ्यर्थी अंजुम आरा पत्नी असलम के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अपनी जगह किसी दूसरी महिला को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का प्लान आरोपी महिला का था, या फिर उसका पति भी इस “खेल में शामिल है, इस बारे में भी तफ्तीश की जा रही है। यदि सिपाही की भूमिका पाई जाती है तो उस पर भी कार्रवाई होनी तय है।
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला अभ्यर्थी व एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। कूद में शामिल हुई दूसरी युवती के संबंध में आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं, जिसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
————————————–
भर्ती केंद्र तक कैसे पहुंची महिला…..
हरिद्वार: भर्ती केंद्र पर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध है। यहां तक कि अभ्यर्थियों के मोबाइल लाने पर भी रोक लगाई गई है। इसके बावजूद एक महिला किसी अभ्यर्थी की जगह कूद लगाने पहुंच गई। दरअसल, आरोपी महिला का परिवार पुलिस लाइंस में ही रहता है। माना जा रहा है कि महिला पहले से ही सिपाही के घर में ठहरी होगी। वहीं से वह आसानी से भर्ती केंद्र तक पहुंच गई। वहीं, इस पूरे मामले में किसी अन्य पुलिसकर्मी की मदद तो शामिल नहीं रही, इस बारे में भी छानबीन चल रही है।
————————————–
जिले में तीन केंद्रों पर चल रही परीक्षा…….
हरिद्वार: पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन पद के लिए पूरे उत्तराखंड में इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार जिले में कुल तीन पुलिस लाइंस रोशनाबाद, 40 वीं वाहिनी पीएसी और भेल एटीसी सेंटर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रोजाना 400 से अधिक अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा दे रहे हैं। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।