पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: मां-बाप अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन वही संतान अगर बुढ़ापे में उत्पीड़न का कारण बने तो उनके दिल पर क्या गुजरती होगी। कनखल थानाक्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक बेटा अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग मां-बाप को प्रताड़ित करता रहा।
इतना ही नहीं, उसने अपनी बहनों के साथ भी बदसलूकी की। पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने कनखल थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को जब आपबीती सुनाई तो उनकी आंख से आंसू छलक उठे।
आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे, उसकी पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही हिम्मत और हौंसला बंधाते हुए इंसाफ दिलाने का भरोसा भी दिलाया है।
पुलिस के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक महेंद्र शर्मा निवासी राज विहार कॉलोनी निकट फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर ने अपनी पत्नी के साथ कनखल थाने पहुंचकर पीड़ा सुनाते हुए बताया कि उनका बेटा अनुज शर्मा और बहू रिंपी और बहू का भाई अश्वनी उर्फ मन्नी निवासी लोधामंडी कनखल उन्हें लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं।
आरोप है कि उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकी भी दी गई। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि उनकी 6 बेटियां हैं। लेकिन बेटा उन्हें घर में आने नहीं देता है। यदि वे उनसे मिलने का प्रयास करते हैं तो बहनों के साथ भी बदसलूकी की जाती है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने आला अधिकारियों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के बेटे, बहू और बेटे के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट व धमकी सहित अभिभावक व वरिष्ठ नागरिक कल्याण एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।